Honda Activa 6G: दोस्तों अगर आप एक ऐसे स्कूटर को लेना चाहते हो जो कि आपको काफी तगड़ा परफॉर्मेंस दे उसकी मालिश भी आपको काफी अच्छी खासी देखने को मिले तो यह आर्टिकल आपके लिए. Honda Activa 6G के अंदर आपको काफी बेहतरीन चीज देखने के लिए मिल जाती है क्योंकि इस Price Rangeके अंदर आपको दूसरे स्कूटर में देखने के लिए नहीं मिलेगा.
Honda Activa 6G Specification
Engine | 109cc |
Mileage | 64km |
speed | 120 |
cooler stock | 4 |
Honda Activa 6G Engine
दोस्तों अगर हम इसमें आने वाले इंजन की बात करें तो इसके अंदर आपको काफी तगड़ा इंजन देखने के लिए मिलता है जो की है 109cc का. और अगर इसकी हम मैक्सिमम पावर की बात करें तो इसकी मैक्सिमम पावर आपको 7.9bhp और मैक्सिमम टॉर्क इसका आपको 8.79 का देखने के लिए मिल जाता है. इसमें आपको चार एयर कूलर स्टॉक को भी इस्तेमाल किया गया है जो कि आपका इंजन को ठंडा रखने के लिए मदद भी करेगा.

Honda Activa 6G Mileage
दोस्तों इस स्कूटर में आने वाले मालिश की बात करें तो इसकी माइलेज आपको कम से कम 64km देखने के लिए मिल जाता है और इसकी फील्ड की कैपेसिटी भी आपको 10 से 12 लीटर का देखने के लिए मिलेगा. दोस्तों कंपनी का ऐसा कहना है कि अगर आप इसका टाइम टू टाइम मेंटेनेंस करते रहोगे तो इसकी Mileage आपको 5 से 10 साल तक ऐसे ही देखने के लिए जाएगा.
Honda Activa 6G Feature
दोस्तों इसमें आने वाले बेहतरीन फीचर की बात करें तो इसके अंदर आपके बेहतरीन डिजाइन देखने के लिए मिल जाएगा बहुत ही अच्छा कंफर्टेबल सीट भी देखने के लिए मिल जाता है, इसी के साथ आपको Dual ABS system और दूसरे feature भी देखने के लिए मिल जाते हैं. दोस्तों इसमें आपकी और भी पिक्चर देखने के लिए मिल जाएगी जब आप इस स्कूटर को लेने के लिए जाओगे और इसमें कुछ मॉडिफाई भी आप अपना अनुसार करवा सकते हो.
Honda Activa 6G Price
Honda Activa के इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको शोरूम के अंदर 75000 देखने के लिए मिल जाता है और अगर आप इसे किस्त पर लेना चाहते हो तो उसकी भी सर्विस आपको शोरूम के अंदर में देखने के लिए मिल जाती है. और इस सर्विस की मदद से आप बस बहुत ही कम कीमत के डाउन पेमेंट करने के बाद आप इस चमचमाती सी स्कूटर को अपने घर पर ला सकते.