Hero Hunk: दोस्तों अगर आप एक ऐसी बाइक लेने का सोच रहे हो जो हल्क के जैसा तगड़ा माइलेज आपको दे तो यह हीरो का बाइक आपके लिए काफी बेहतर बाइक होने वाला है. दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस बाइक के अंदर में आपको क्या-क्या बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिलेंगे और क्या-क्या फीचर है जो आपके लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाएंगे. इस आर्टिकल कंप्लीट करने के बाद आपको सारी जानकारी बिल्कुल विस्तार से मिल जाएगी.
Hero Hunk Specification
Emgine | 142cc |
Mileage | 35km |
speed | 120 |
Gearbox | 5 |
Hero Hunk Engine
दोस्तों अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसकी इंजन की क्षमता आपको काफी बेहतरीन देखने के लिए मिल जाती है इसके अंदर आपको 149.2cc की पावर देखने के लिए मिल जाती है अगर हम इसकी मैक्सिमम पावर की बात करें तो इसकी मैक्सिमम पावर आपको 14.4bhp का देखने के लिए मिल जाता है और इसकी मैक्सिमम टॉर्क स्पीड आपको 13.4 nm का देखने के लिए मिल जाएगा इसके अंदर इंजन को ठंडा करने के लिए एयर कूलर भी लाया गया है.

Hero Hunk Mileage
दोस्तों अगर हम इसके मालिश की बात करें तो यह गाड़ी आपको कम से कम 35km का मालिश देने वाली है इसके अंदर फिर के कैपेसिटी आपको 10 से 12 लीटर की देखने के लिए मिल जाती है जो कि आपको लंबी दूरी तय करने के लिए काफी ज्यादा मदद करेगा. इस गाड़ी में आपको हर बार चीज देखने के लिए मिल जाती है जो की एक लंबी दूरी तय करने के लिए होनी चाहिए.
Hero Hunk Feature
दोस्तों अगर हम इसमें आने वाले फीचर की बात करें तो सबसे अच्छा तो इसका लुक है इसका लुक देखने में आपको काफी ज्यादा तगड़ा देखने के लिए मिल जाता है और बाइक के मुकाबले. Dual ABS system और front dis breaker फ्री देखने के लिए मिल जाता है और इसके साथ-साथ आपको कुछ अन्य पिक्चर देखने के लिए मिलते हैं जो कि इस प्राइस के अंदर आपको दूसरे बाइक में देखने के लिए नहीं मिलेंगे.
Hero Hunk Price
दोस्तों अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको 1 लाख के आसपास देखने के लिए मिल जाएगी शोरूम के अंदर अगर इसको और भी सस्ते दाम पर लेना चाहते हो तो आपको इसके ऊपर चलने वाले डिस्काउंट का इंतजार करना होगा जिसके बाद आपको यह बाइक और भी सस्ते दाम में मिल जाएगी.